18 January 2026

“टिहरी” कुंजापुरी–हिंडोलाखाल के पास एक यात्री बस लगभग 70 मीटर गहरी खाई में गिर

0
IMG-20251124-WA0005

देहरादून/टिहरी गढ़वाल

स्लग – टिहरी में बस हादसा, SDRF की 5 टीमें मौके पर

टिहरी जिले के नरेंद्रनगर क्षेत्र में बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। कुंजापुरी–हिंडोलाखाल के पास एक यात्री बस लगभग 70 मीटर गहरी खाई में गिर गई, जिसमें 28 यात्री सवार बताए जा रहे हैं। हादसे की सूचना मिलते ही SDRF कंट्रोल रूम सक्रिय हुआ।

ये भी पढ़ें:   जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” कार्यक्रम में रिकॉर्ड उपलब्धि

सेनानायक SDRF के निर्देश पर पोस्ट ढालवाला, पोस्ट कोटि कॉलोनी और SDRF मुख्यालय से कुल 5 रेस्क्यू टीमें त्वरित गति से घटनास्थल के लिए रवाना की गईं।
प्राथमिक जानकारी के अनुसार हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत की पुष्टि हुई है। SDRF टीमों ने खाई से सभी घायलों को निकालकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। टीम का सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है। सूत्रों के अनुसार बस में सवार अधिकांश यात्री बाहरी राज्यों के बताए जा रहे हैं। SDRF टीमें कठिन परिस्थितियों में लगातार रेस्क्यू कार्य में जुटी हुई हैं।

ये भी पढ़ें:   उत्तराखंड के अपने ओटीटी "वीडियोज अलार्म" पर रिलीज हुई फ़िल्म "बिरणी आंखी"

बाइट : अजय सिंह , प्रभारी , IG , गढ़वाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *