14 September 2025

मुख्यमंत्री के गौचर में आयोजित रोड शो में उमड़ा भारी जनसमूह

0
IMG-20240215-WA0003-scaled.jpg

गौचर / चमोली

 

रिपोर्ट संदीप कुमार

 

 

 

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज गौचर के विशाल मेला मैदान में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित नंदा गौरा महोत्सव में शिरकत की । उन्होंने कन्या पूजन कर नारी शक्ति सम्मान समारोह का दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । उन्होंने चार अरब से अधिक योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया । कार्यक्रम के दौरान सैकड़ो की संख्या में महिलाएं मौजूद थी ।

ये भी पढ़ें:   भाजपा प्रदेश प्रवक्ता गौरव पांडे ने जताया प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का आभार

 

 

चमोली जिला प्रशासन द्वारा गौचर के मेला मैदान ने नारी शक्ति के सम्मान में आयोजित नंदा गौरा महोत्सव में शिरकत करने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज गौचर पहुचे । मुख्यमंत्री धामी ने गौचर के हेलीपैड से मेला मैदान तक रोड शो किया । इस दौरान सीएम के स्वागत में महिलाओं ने जल कलश शोभा यात्रा निकाली । सीएम ने नौ कन्याओं का पूजन करने के बाद दीप प्रज्ज्वलित कर नंदा गौरा महोत्सव का शुभारंभ किया । सीएम ने कहा कि नंदा गौरा महोत्सव का आयोजन जिले में किया जा रहा है । और यह बारहवां जिला है जिसमे यह कार्यक्रम किया जा रहा है । सीएम ने कहा कि नंदा गौरा महोत्सव का मुख्य उद्देश्य महिलाओं व नारी शक्ति को सम्मान देना । सीएम ने कहा कि आज महिलाएं स्वयं सहायता समूह के माध्यम से अपनी आजीविका मजबूत कर रही है । हमारी सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए अनेकों कार्य कर रही है ।

ये भी पढ़ें:   जौनसार क्षेत्र में कौन है ST? हाईकोर्ट ने मांग सरकार से जवाब

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed