17 January 2026

सरेराह गुंडई दिखाने वालो के सर से दून पुलिस ने उतारा गुंडई का भूत

0
IMG-20260116-WA0137

थाना नेहरु कॉलोनी

 

दिनांक 14/01/26 को वादी सुधांशु नेगी पुत्र संजय कुमार नेगी निवासी लेन नं० – 01, गंगोत्री एनक्लेव बंजारा वाला, द्वारा थाना नेहरू कॉलोनी में लिखित तहरीर दी की शाम के समय वे अपनी स्कूटी एक्टिवा से आराघर से अपने घर कारगी चौक की ओर जा रहे थे, इस दौरान धर्मपुर चौक पर एक मारुति फ्रॉनक्स कार के चालक द्वारा रेड लाइट जंप करते हुए अपनी कार को उनकी स्कूटी के आगे खड़ा कर दिया, जिस पर आपत्ति जताने पर कार सवार व्यक्तियों द्वारा उनके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की गई तथा उन्हें धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। उक्त घटना में उनके चेहरे पर काफी चोटें आई। वादी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर तत्काल थाना नेहरू कॉलोनी पर मु०अ०सं०- 20/26 धारा 115(2)/ 324(4)/351(3)/ 352 बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

ये भी पढ़ें:   उपनल कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट कर ‘समान कार्य–समान वेतन’ पर कैबिनेट के ऐतिहासिक निर्णय के लिए व्यक्त किया आभार

 

घटना में एसएसपी देहरादून द्वारा दिए गए निर्देशों पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए कार सवार अभियुक्तों के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई तथा प्राप्त जानकारी के आधार पर घटना में शामिल 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए संबंधित वाहन फ्रॉनक्स कार को सीज किया गया।

 

ये भी पढ़ें:   स्टार्टअप इंडिया रैंकिंग में उत्तराखण्ड को मिला ‘लीडर’ दर्जा

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :-

 

1- शुभम पांडे पुत्र राजेश चंद्र पांडे निवासी गोबिंदगढ़, थाना कैंट

2- राहुल पुत्र रामानंद निवासी उपरोक्त

3- मोहित ठाकुर पुत्र श्रवण ठाकुर निवासी उपरोक्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *