17 January 2026

ऊधमसिंहनगर निवासी सुखवन्त सिंह आत्महत्या मामल, कई पुलिस कर्मियों का गढ़वाल रेंज में किया गया ट्रांसफर

0
20260116_095033

उत्तराखंड के ऊधमसिंहनगर निवासी सुखवन्त सिंह की आत्महत्या के मामले में पुलिस मुख्यालय ने बड़ी कार्रवाई की है।

निष्पक्ष जांच और पारदर्शी प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर एक उच्चस्तरीय विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है।

साथ ही, मामले से जुड़े 12 पुलिसकर्मियों का तत्काल प्रभाव से दुर्गम जनपदों में तबादला कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें:   मुख्यमंत्री ने प्रदान की विभिन्न विकास योजनाओं के लिये ₹183.71 करोड की धनराशि

आईजी एसटीएफ (IG STF) नीलेश आनन्द भरणे 5 सदस्यीय SIT के अध्यक्ष होंगे।

टीम में अजय गणपति (SP चम्पावत), वन्दना वर्मा (CO टनकपुर)निरीक्षक दिवान सिंह बिष्ट और उपनिरीक्षक मनीष खत्री शामिल है

12 पुलिसकर्मियों का गढ़वाल रेंज तबादला

जांच को प्रभावित होने से बचाने और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए मुख्यालय ने कड़ा कदम उठाते हुए 12 पुलिसकर्मियों को ऊधमसिंहनगर से हटाकर गढ़वाल रेंज के चमोली और रुद्रप्रयाग जनपदों में भेज दिया है।

ये भी पढ़ें:   IAS और PCS अधिकारियों के हुए बड़े स्तर पर ट्रांसफर

 

पुलिस प्रवक्ता सुनील कुमार मीणा का कहना है कि वीडियो और ई-मेल की होगी फॉरेंसिक जांच होगी

मृतक सुखवन्त सिंह ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया था और ई-मेल के जरिए कुछ गंभीर आरोप लगाए थे। SIT को निर्देश दिए गए हैं कि इन साक्ष्यों का बारीकी से परीक्षण किया जाए और ई-मेल में नामजद अधिकारियों व स्थानीय व्यक्तियों के विरुद्ध साक्ष्यों के आधार पर सख्त वैधानिक कार्यवाही की जाए।

ये भी पढ़ें:   उत्तराखंड के अपने ओटीटी "वीडियोज अलार्म" पर रिलीज हुई फ़िल्म "बिरणी आंखी"

 

टीम को 15 दिनों के भीतर अपनी विस्तृत जांच रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को सौंपनी होगी

बाइट _सुनील कुमार मीणा, पुलिस प्रवक्ता एवं DIG (कार्मिक)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *