11 January 2026

अंकिता भंडारी हत्याकांड- आखिर क्यों नहीं दिखा बंद का असर?

0
20260111_142811

अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर उत्तराखंड में विभिन्न राजनैतिक और गैर-राजनैतिक संगठनों ने आज बंद का आह्वान किया है। इन संगठनों की मांग है कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में सीबीआई जांच होनी चाहिए। जबकि पहले यही संगठन सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे, वहीं सीएम धामी ने अब सीबीआई जांच के आदेश भी दे दिए हैं। बावजूद आज इन संगठनों ने बंद का आह्वान किया। वहीं, कुछ व्यापार मंडलों और टैक्सी/बस यूनियनों ने इस बंद का समर्थन नहीं किया है और अपने व्यवसाय को सामान्य रूप से चलाने का फैसला किया है। उनका मानना है कि मामले में विधिसम्मत कार्रवाई हो रही है और सीबीआई जांच से सच सामने आएगा। पुलिस प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि किसी भी तरह की अवैध गतिविधि पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।

ये भी पढ़ें:   एक तरफ उत्तराखंड बंद का आह्वान, दूसरी तरफ विधायकों ने की CM धामी से मुलाकात

 

 

वहीं दोपहर तक बंद का कोई भी असर देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंहनगर और ऋषिकेश में तो देखने के लिए नहीं मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *