24 December 2025

धामी सरकार की कैबिनेट बैठक हुई खत्म, कई महत्वपूर्ण विषयों पर लगी कैबिनेट की मुहर

0
IMG-20251213-WA0130

कैबिनेट बैठक में कुल 11 विषय पर चर्चा हुई और कैबिनेट की मुहर लगी

वित्त विभाग नेचुरल गैस पर वेट की दर 20 प्रतिशत से 5 प्रतिशत की गई।

कृषि एवं कृषक कल्याण विभाग

आपदा प्रभावित क्षेत्र से रॉयल डेलेसिस सेब का दाम किया गया तय।

कलाकारों को मिलने वाली मासिक पेंशन को बढ़ा दिया गया, अब 6 हजार कर दिया गया है पहले 3 हजार थी।

ये भी पढ़ें:   मुख्यमंत्री ने सांकरी में आयोजित विंटर फेस्टीवल का किया शुभारंभ

लो रिस्क बिल्डिंग इसको अब इन पैनल आर्किटेक्ट के द्वारा पैनल करवा सकते हैं। अब यह जरूरी नहीं है कि आपको प्राधिकरण के पास ही जाना पड़े।

औद्योगिक विकास विभाग में लॉज में ग्राउंड कवरेज बढ़ाया गया।

तकनीकी प्रवृत्ति के स्टाफ को पहले उपनल से लिया जाता था लेकिन अब खुले है बाजार या फिर आउटसोर्सिंग से लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:   पुरोला विधायक के परिवारजनों के खातों में पहुंचा मनरेगा का पैसा, अब खुद विधायक ने की जांच की मांग

वर्ग चार्ज कर्मचारियों के रूप में अगर काम किया है उसके बाद अगर वह परमानेंट हो गए हैं तो उन्हें पेंशन भुगतान की जाएगी।

आयुष्मान और अटल आयुष्मान योजना को शत प्रतिशत इंश्योरेंस मोड में संचालित किया जाएगा।

गोल्डन कार्ड हाइब्रिड मोड में संचालित किया जाएगा जिसमें 5 लाख से नीचे वाले क्लेम इंश्योरेंस मोड में होंगे बकाया पूरा राज्य सरकार वहन करेगी।

ये भी पढ़ें:   सरस्वती शिशु मंदिर ताड़ीखेत में मुख्यमंत्री का विद्यार्थियों से संवाद

श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में समान कार्य समान वेतन संविदा दैनिक वेतन, नियत वेतन और प्रबंधन समिति के माध्यम से जो रखे गए हैं जो बैकलॉग है उनके लिए समान कार्य समान वेतन के लिए कैबिनेट ने अब उसे उप समिति को रेफर कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *