23 December 2025

पुरोला विधायक के परिवारजनों के खातों में पहुंचा मनरेगा का पैसा, अब खुद विधायक ने की जांच की मांग

0
IMG-20251223-WA0013

उत्तराखंड के सीमांत जनपद उत्तरकाशी की पुरोला विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक दुर्गेश्वर लाल और उनकी पत्नी निशा के खातों में मनरेगा की मजदूरी राशि पहुंचने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. यह प्रकरण अब पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बन गया है. सवाल उठ रहे हैं कि विधायक पद पर रहते हुए विधायक दुर्गेश्वर लाल और उनकी पत्नी के खातों में मनरेगा की धनराशि आखिर कैसे पहुंची. वहीं पूरे मामले को लेकर विधायक दुर्गेश्वर लाल ने भी डीएम उत्तरकाशी को शिकायती पत्र सौंपा हैं. साथ ही अपना बयान जारी किया हैँ. जिसमें विधायक का कहना हैँ कि उनको बदनाम करने के लिए यह पूरा खेल खेला जा रहा हैँ. जिसमें सरकार ने जाँच बैठाई हैं और जल्द सब बातों का खुलासा होगा.

ये भी पढ़ें:   मुख्यमंत्री ने अल्मोड़ा में किया सांसद खेल महोत्सव का किया शुभारंभ

 

दुर्गेश्वर लाल, विधायक पुरोला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *