18 January 2026

नशा तस्करों के लिए ‘काल’ बनी चमोली पुलिस, एसपी चमोली की अगुवाई में ‘प्रहार’ जारी

0
IMG-20251209-WA0056

मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार पुष्कर सिंह धामी महोदय के “ड्रग फ्री देवभूमि” अभियान को सफल बनाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में नशा तस्करों के मंसूबों पर चमोली पुलिस का ‘प्रहार’ लगातार जारी है। पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पँवार की कुशल कप्तानी और सख्त निर्देशों के फलस्वरूप, चमोली पुलिस नशे के सौदागरों के लिए ‘काल’ साबित हो रही है। विगत एक सप्ताह के भीतर यह तीसरा बड़ा मामला है, जिसमें पुलिस ने नशे के काले कारोबार पर कड़ी चोट की है।

 

इस दौरान चमोली पुलिस की स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुपकी टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। दिनांक 08/12/2025 की रात को बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हनुमान मंदिर, तेलाधाम के पास नियमित वाहन चेकिंग के दौरान, जब एक Hero X-Pulse Pro मोटरसाइकिल को रुकने का इशारा किया गया, तो बाइक सवार युवक पुलिस को देखते ही पीछे मुड़कर भागने लगा और हड़बड़ी में अनियंत्रित होकर गिर गया। पुलिस टीम ने तत्काल सक्रियता दिखाते हुए उसे घेरा और उस पर शक होने के कारण उसके बैग की तलाशी ली गई। तलाशी में उसके कब्जे से 1.115 किलोग्राम वाणिज्यिक मात्रा की अवैध चरस बरामद हुई, जिसकी अनुमानित अंतरराष्ट्रीय बाज़ार कीमत ₹2,23,000/- (दो लाख तेईस हज़ार रुपये) आँकी गई है।

ये भी पढ़ें:   IAS और PCS अधिकारियों के हुए बड़े स्तर पर ट्रांसफर

 

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान हिमांशु पुरोहित पुत्र प्रकाश चंद्र पुरोहित, निवासी ग्राम दिगोली मायापुर, पीपलकोटी, उम्र लगभग 20 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार करने के साथ ही, अपराध में प्रयुक्त की गई *Hero X-Pulse Pro* मोटरसाइकिल को भी एनडीपीएस अधिनियम के तहत ज़ब्त कर लिया है। इस संबंध में, कोतवाली चमोली में अभियुक्त के विरुद्ध *मुकदमा अपराध संख्या 38/25 एनडीपीएस एक्ट की गंभीर धाराओं 8/20/60 के तहत मुक़दमा दर्ज़ किया गया* जिसकी विवेचना निरीक्षक नरेन्द्र रावत द्वारा की जा रही है। उक्त अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

ये भी पढ़ें:   जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” कार्यक्रम में रिकॉर्ड उपलब्धि

 

एसपी चमोली सुरजीत सिंह पँवार ने कहा कि ” एक महीने के भीतर यह चौथा बड़ा मामला है, जिसमें न सिर्फ अपराधी पकड़ा गया, बल्कि ‘वाणिज्यिक मात्रा’ की चरस भी पकड़ी गई है। हम इस नेटवर्क की जड़ों तक पहुँचेंगे और नशा माफिया की कमर तोड़कर रख देंगे। यह कार्रवाई एक स्पष्ट संदेश है कि देवभूमि में युवाओं की ज़िंदगी बर्बाद करने वाले किसी भी सौदागर को बख्शा नहीं जाएगा।”

ये भी पढ़ें:   तेज़ रफ्तार डंपर का कहर: छुट्टी पर आए आईटीबीपी जवान त्रिलोक कुमार को रौंदा

 

पुलिस उपाधीक्षक मदन सिंह बिष्ट के पर्यवेक्षण में निम्न पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तारी की गयी- 1- प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चमोली अनुरोध व्यास 2- हेड कांस्टेबल अमरदेव 3- हेड कांस्टेबल नागेन्द्र 4- कांस्टेबल अंकित 5- स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप चमोली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *