18 January 2026

गुरू तेगबहादुर शहीद दिवस की 24 नवम्बर को होने वाली छुट्टी अब होगी 25 को

0
Screenshot_2025-11-23-21-35-08-61_439a3fec0400f8974d35eed09a31f914

उत्तराखण्ड राज्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित किये जाने विषयक विज्ञप्ति संख्या-1958/xxxi (15) G/24-74 (सा0)/2016, दिनांक 30 दिसम्बर, 2024 के द्वारा अनुलग्नक-2 के कमांक 4 पर अंकित गुरू तेगबहादुर शहीद दिवस दिनांक 24 नवम्बर, 2025 (सोमवार) हेतु घोषित सार्वजनिक अवकाश में आंशिक संशोधन करते हुए गुरू तेगबहादुर शहीद दिवस हेतु दिनांक 24 नवम्बर, 2025 (सोमवार) के स्थान पर दिनांक 25 नवम्बर, 2025 (मंगलवार) को प्रदेश के शासकीय/अशासकीय कार्यालयों/शैक्षणिक शासकीय/अशासकीय कार्यालयों / शैक्षणिक प्रतिष्ठानों (उत्तराखण्ड सचिवालय / विधानसभा और जिन कार्यालयों में 05 दिवसीय साप्ताहिक कार्यदिवस लागू है. को छोड़कर) में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है।

ये भी पढ़ें:   एमडीडीए की बड़ी कार्रवाई : 40 बीघा अवैध प्लॉटिंग पर चला ध्वस्तीकरण का बुलडोज़र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *