16 October 2025

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जीवनदीप नर्सिंग होम पर लगाईं सील – मरीज को सिविल अस्पताल में किया शिफ्ट 

0
Screenshot_2025-09-16-21-39-43-11_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में ईदगाह चौक के पास स्थित जीवनदीप नर्सिंग होम अस्पताल पर आज मंगलवार को करीब 2:00 बजे स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा कार्यवाही की गई है। चार दिन पहले इस अस्पताल के स्टाफ के द्वारा एक स्थानीय पत्रकार और एक महिला पत्रकार के साथ अभद्रता की गई थी। जिसके बाद इस अस्पताल की शिकायत स्वास्थ्य विभाग से की गई थी। आज स्वास्थ्य विभाग की टीम अस्पताल में पहुंची। जहां पर ऐसे मरीज भर्ती थे। जिनका उपचार करने के लिए अस्पताल में डॉक्टर मौजूद नहीं थे। साथ ही सफरपुर गाँव निवासी एक महिला मरीज ऐसी भी भर्ती थी जिसका सात दिन पहले ऑपरेशन किया गया था। लेकिन अभी तक उसका खून बंद नहीं हो पाया है। ऐसे मरीजों को स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा सिविल अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें:   देहरादून में बहुत तेजी से हो रही है डेमोग्राफी चेंज,सामने आए 28 गांव के आंकड़े आपको परेशान कर देंगे

 

बता दे की चार दिन पहले एक मरीज के परिजनों के द्वारा अस्पताल प्रबंधन पर अवैध वसूली का आरोप लगाकर हंगामा किया गया था। न्यूज़ कवर करने के लिए एक स्थानीय पत्रकार और एक महिला पत्रकार मौके पर पहुंचे थे। जहां पर अस्पताल के स्टाफ के द्वारा दोनों पत्रकारों के साथ अभद्र व्यवहार किया गया था और हमले का प्रयास किया गया था। जिसकी शिकायत महिला पत्रकार के द्वारा पुलिस से की गई थी। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग से भी अस्पताल की शिकायत की गई थी। जिसके बाद आज स्वास्थ्य विभाग की टीम अस्पताल में पहुंची। जहां पर कई तरह की कमियां पाई गई है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा कार्यवाही करते हुए अस्पताल को सील कर दिया गया है। इस मौके पर एसीएमओ रमेश कुंवर ने बातचीत में बताया कि अस्पताल को सील कर दिया गया है। इसके साथ ही अस्पताल के संचालक के खिलाफ भी कार्यवाही करने की तैयारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed