14 October 2025

10 हजार की रिश्वत के साथ रुड़की में पेशकार गिरफ्तार, टोल फ्री नंबर 1064 पर की गई थी शिकायत

0
IMG-20250519-WA0034

भ्रष्टाचार के विरुद्ध धामी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत लगातार कड़ी कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में सतर्कता अधिष्ठान की टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए रुड़की अपर तहसील कार्यालय में तैनात पेशकार को ₹10,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

 

यह कार्रवाई उस शिकायत के आधार पर की गई, जो टोल फ्री नंबर 1064 पर दर्ज कराई गई थी। शिकायतकर्ता ने अवगत कराया कि उसकी बहन की कृषि भूमि से संबंधित वाद न्यायालय तहसीलदार, रुड़की में लंबित है। 21 अप्रैल को उसने पुनः सुनवाई के लिए एक रेस्टोरेशन प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया था, जिसके निस्तारण के एवज में अपर तहसीलदार रुड़की के पेशकार रोहित निवासी मकान संख्या 273, ग्राम कस्बा रुड़की, हरिद्वार

ये भी पढ़ें:   कांग्रेस शासन काल में ही आईटी पार्क हुआ था “आवासीय क्षेत्र”सन 2012 में ही बिल्डर्स को किया था आवंटित

द्वारा रिश्वत की मांग की गई थी। सतर्कता टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को ट्रैप ऑपरेशन में गिरफ्तार कर लिया।

 

मालूम हो कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ पूरी दृढ़ता से कार्य कर रही है। पिछले एक माह में ही पांच से अधिक रिश्वतखोर कर्मचारियों को रंगे हाथों पकड़ा गया है, जबकि पिछले तीन वर्षों में 150 से अधिक भ्रष्टाचारियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है।

ये भी पढ़ें:   कांग्रेस ने लगाया सरकार पर आरोप, RTI को कर रही भाजपा कमजोर

 

भ्रष्टाचार के प्रति सीएम धामी की इस सख्ती से साफ है कि प्रदेश सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य करते हुए भ्रष्टाचारियों पर कड़ा प्रहार कर रही है। आरोपी के खिलाफ जांच, गिरफ्तारी और सस्पेंशन हर तरह से सर्जिकल स्ट्राइक की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *