12 March 2025

ऋषिकेश बुलेट शोरूम में किया पथराव, अब गुरुद्वारे में पहुंचकर मांगी माफी

0
Screenshot_2025-03-04-10-56-51-78_40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12

ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सर्वहारा नगर काले की ढाल स्थित बुलेट शोरूम के बाहर हुए पार्किंग विवाद में स्थानीय पार्षद एवं उनके समर्थकों और बुलेट शोरूम मालिक के बीच झड़प हो गई थी, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुई। वहीं इस घटनाक्रम में सिख समाज के व्यक्ति की पग के साथ बेअदबी हो गई थी। इस मामले में सिख समाज के लोगों ने कोतवाली ऋषिकेश में प्रदर्शन करते हुए आरोपी युवकों के खिलाफ गिरफ्तारी की मांग की थी। जिस पर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया था।

ये भी पढ़ें:   उत्तराखण्ड में धर्म की आड़ में चल रहा था जमीन कब्जे का खेल,मात्र 15 दिनों में 52 सील

इस मामले में पुलिस द्वारा तीन लोगों की गिरफ्तारी भी कर ली गई थी, जबकि तीन इसमें स्थानीय कांग्रेस पार्षद वीरपाल, कैलाश, सूरज की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम द्वारा सर्च अभियान किया जा रहा था।

 

सिख समाज के व्यक्ति की पग के साथ बेअदबी की माफी के लिए पार्षद वीरपाल अपने अन्य दो साथियों के साथ गुरुद्वारे में ग्रंथ साहिब गुरु महाराज जी के चरणों में अरदास करते हुए एक वीडियो जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें:   सीएम धामी के सामने जिस सरकारी ड्राइवर पर आए देवता, उनके ऊपर हैं हजारों रुपए के घोटाले के आरोप

जारी वीडियो में पार्षद वीरपाल ने अपने साथियों के साथ सभी सिख संगत से, सिख समाज के सभी अनुयाईयों से दोनों हाथ को जोड़कर माफी के गुजारिश की है। इस मामले में कांग्रेस पार्टी मेयर प्रत्याशी रहे दीपक प्रताप जाटव ने मांफी मांगते हुए का विडियो भी अपलोड किया हुआ है

 

सोशल मीडिया पे अपलोड वीडियो के बारे में पूर्व मेयर प्रत्याशी दीपक जाटव ने बताया कि 2 दिन पूर्व ऋषिकेश के बुलेट शोरुम में हुए घटनाक्रम में जो सिख वीर जी के साथ जाने अनजाने में, भूल से दुखदः, दुर्भाग्यपूर्ण, बेअदबी हो गयी थी.. उस गुनाह की बक्शीश के लिए उन तीनों लोगों जिनमें पार्षद वीरपाल, कैलाश, सूरज ने दशमेश पिता सच्चे बादशाह के गुरु घर में जाकर माफी मांगी, गुरु महाराज जी के चरणों में अरदास करते हुए सभी सिख संगत से, सिख समाज के सभी अनुयाईयों से दोनों हाथ को जोड़कर इस पाप से मुक्त करने की गुजारिश की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *