विकासनगर में अवैध मदरसो पर सरकार की ताबड़ तोड़ कार्रवाई जारी, प्रशासन ने 63 अवैध मदरसे किये चिन्हित

विकासनगर में अवैध मदरसो पर सरकार की ताबड़ तोड़ कार्रवाई जारी है। मार्टिंडेल, हरबर्टपुर, कुंजा में प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई में आज पाँच अवैध मदरसो को सीज किया गया है। सरकार की इस कार्रवाई से अवैध मदरसा संचालकों के बीच हड़कंप मचा हुआ है लिहाजा विरोध भी शुरू हो गया है, सरकार पर एकपक्षीय कार्रवाई के आरोप लगाये जा रहे हैं।
हैरानी की बात यह कि अवैध मदरसे कुछ घरों से भी संचालित किये जा रहे थे जिनमें हिमाचल प्रदेश आए बच्चे एवं स्थानीय बच्चे दिनी तालीम पा रहे थे। वहीं सरकार द्वारा इस कार्रवाई में MDDA को शामिल करने पर आशंका जताई जा रही है। इस तरह के मामलों में भविष्य में बुलडोजर की कार्रवाई भी देखने को मिल सकती है, कार्रवाई के दौरान SDM विकासनगर विनोद कुमार ने बताया कि कुल 63 अवैध मदरसे चिन्हित किये गये हैं ये कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।
स्थानीय,, मौलाना
विनोद कुमार (एसडीएम विकास नगर)