18 October 2025

आखिर ऐसा क्या हुआ जो उत्तराखंड कांग्रेस के बीरबल ने छोड़ दी पार्टी

0
IMG-20250104-WA0002

नगर निकाय चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है, और कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (संगठन) मथुरादत्त जोशी ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

मथुरादत्त जोशी लगातार कांग्रेस हाई कमान से नाराज नजर आ रहे थे। उन्होंने अपनी पत्नी के लिए मेयर पद पर टिकट मांगा था। लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिलने के बाद मथुरादत्त जोशी पार्टी नेतृत्व से बहुत नाराज हो गए थे। उन्होंने कई बड़ी बताया कि किस तरह से उन्होंने लगभग 50 सालों तक पार्टी की सेवा की है, बावजूद पार्टी ने उन्हें इस योग्य नहीं समझा।

ये भी पढ़ें:   शुक्रवार से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की आगामी बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार की शुरुवात

 

वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का बयान भी सामने आया था जिसमें उन्होंने कहा कि मथुरा दत्त जोशी को पार्टी ने हर वह पद दिया है जो एक बड़े नेता को किसी भी पार्टी में मिलना चाहिए।

मथुरादत्त जोशी की छवि एक शांत नेता की मानी जाती है। वहीं जब भी कांग्रेस पार्टी को जरूरत पड़ी है जोशी लगातार सामने आकर कांग्रेस पार्टी के लिए खड़े रहे हैं। जब कांग्रेस पार्टी को सबसे ज्यादा जरूरत बड़े नेताओं की थी और एक के बाद एक कई बड़े नेता कांग्रेस पार्टी को छोड़ रहे थे खासकर मथुरादत्त जोशी के कई करीबी नेता पार्टी को छोड़कर भाजपा में जा रहे थे, तब भी अकेले मथुरादत्त जोशी डटकर कांग्रेस के साथ खड़े नजर आए। बावजूद अब जाकर मथुरादत्त जोशी ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता के साथ-साथ सभी पदों से इस्तीफा दे दिया।

ये भी पढ़ें:   महानिदेशक सूचना ने दर्ज करवाया मुकदमा, कौन कर रहा है कोशिश डीजी सूचना की छवि को खराब करने की

वही बताया जा रहा है कि आज दोपहर 2:00 बजे मथुरादत्त जोशी बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने जा रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed