टिहरी के प्रतापनगर में घरेलू सिलेंडर फटने से पती पत्नी बुरी तरह से झुलसे
Breaking
प्रतापनगर के रोनद पट्टी में ग्राम कोरदी ( काफलिगाड़) में सुबह 5:30 बजे घरेलू सिलेंडर फटने से पती पत्नी बुरी तरह से झुलसे।
जिला अस्पताल नई टिहरी में कराया गया भर्ती।
बलवीर सिंह पुत्र कीर्थ सिंह 45, 85% झुलसेरीना पत्नी बलवीर सिंह उम्र 42 साल, 45% झुलसे हुए हैं।