कांग्रेस को निकालनी चाहिए प्रायश्चित यात्रा, हमेशा किया है हिंदू धर्म का अपमान – सीएम धामी
उत्तराखंड सरकार ने कैबिनेट में एक बड़ा फैसला लिया और फैसले के तहत अब उत्तराखंड के किसी भी धाम का नाम कोई भी इस्तेमाल नही करेगा… यह फैसला तब लिया गया जब दिल्ली के बुराड़ी में एक संस्था द्वारा केदारनाथ धाम के स्वरूप का एक मंदिर निर्माण शुरू किया गया…वहीं जैसे ही यह बात सामने आई उसके बाद हर तरफ से इसका बहुत विरोध शुरू हो गया… वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने अब इस मामले को लेकर हरिद्वार से केदारनाथ तक एक यात्रा शुरू की है यात्रा का नाम जय गंगा जय कदर दिया गया है… वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस की इस यात्रा पर सवाल खड़े किए हैं… सीएम धामी ने यात्रा को लेकर कहा की कांग्रेस संसद के अंदर हो या बाहर हमेशा सनातन का विरोध करती रही है.. और बाबा केदार सनातन के एक प्रतीक हैं और जो लोग यात्रा निकाल रहे हैं उनकी यात्रा सिर्फ एक ढकोसला है… उन्हें तो प्राश्चित यात्रा निकालनी चाहिए… उन्होंने हिंदू देवी देवताओं के अपमान करने का काम किया है ऐसे लोग जिन्होंने हिंदू धर्म को सनातन को कहते हैं मलेरिया है डेंगू है वायरल है और ऐसे लोग जब यात्रा निकालते हैं तो बहुत ही आश्चर्य होता है…