8 December 2025

अंकिता भंडारी हत्याकांड में 2 पटवारियों पर हुई बड़ी कार्यवाही

0
Screenshot_2023-12-14-10-54-24-29_7352322957d4404136654ef4adb64504.jpg

पौड़ी से कुलदीप बिष्ट

अंकित भंडारी हत्याकांड मामले में जिलाधिकारी पौड़ी ने दो पटवारी की वेतन वृद्धि पर 3 साल की रोक लगा दी है। अंकिता हत्याकांड में हीलाहवाली बरतने वाले तहसील यमकेश्वर के उदयपुर पल्ला-दो और अजमेर पल्ला-तीन के राजस्व उपनिरीक्षकों की वेतन वृद्धि पर डीएम ने तीन साल की रोक लगा दी है। उन्होंने ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। साथ ही दोनों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई समाप्त करते हुए सवेतन सेवा बहाली का आदेश जारी किया है।दोनों राजस्व उप निरीक्षकों को अंकिता हत्याकांड में प्रभावी कानूनी कार्रवाई नहीं करने, अंकिता के परिजनों की ओर से दी गई तहरीर पर एफआईआर दर्ज नहीं करने, दायित्व व विभागीय कार्यों के प्रति लापरवाही के आरोप में 2022 में निलंबित किया गया था।

ये भी पढ़ें:   सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर सवाड़ (चमोली) में मुख्यमंत्री धामी की महत्वपूर्ण घोषणाएँ

डॉ आशीष चौहान (डीएम पौड़ी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *